Aarti Shree Ramdev Ji Ki hindi lyrics
आरती श्री रामदेव जी की -Aarti Shree Ramdev Ji Ki hindi lyrics
जय बाबा री आज इस आर्टिकल बाबा रामदेवजी रामसापीर के आरती के विषय में चर्चा करेंगे बाबा रामदेवजी सबके आराध्य देव तथा जन जन में पूज्य हे बाबा रामदेवजी को अलग अलग प्रान्त राज्य में अलग नाम से पुकारा जाता है कही पे रणुजा के राजा , कही रामापीर , रामसापीर बाबा रामदेवजी , अजमल जी के कुंवर कई नामो से जाना जाता है उसी प्रकार अलग स्थानों पर
बाबा रामदेवजी के बहुत बड़े बड़े भक्तो का जन्म हुआ और उन्होंने अपनी भाषा में बाबा रामदेवजी की आरती लिखी और उनकी आराधना की।आज हम बाबा रामदेवजी की जितनी भी आरती प्रसिद्धस हे उनके लिरिक्स देखेंगे
1.मरूधर में जोत जगाय गयो -Aarti Shree Ramdev Ji Ki hindi lyrics
मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , बण्यो पचरंग पेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।
राजा अजमल पुण्य कमायो , थाने पुत्र रूप में पायो ।
मेणा दे लाड लडायो , माँयड बण दूध पिलायो ।
भादरवा री बीज ने आय गयो , चानणियाँ सू चमकाय गयो।
बाई सुगणा आरती गावे , भाटी हरजी चॅवर दुळावे ।
श्री लक्ष्मी रूप नेतलदे ,संग में ब्यावकियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।
बाबो हिन्दवा पीर कहायो , रूणीचा नगर बसायो ।
कोई ऊँचो नाँहि नीचो , सब भेद भाव ने मिटायो ।
थोथी थळियाँ में आय गयो , तंदूरा रा तार बजाय गयो ।
बाबो तुर्रा किलंगी धारी , लीला घोड़ा री असवारी ।
कलियुग में बाबो ,पगल्याँ ने पुजवाय गयो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।
बिछड्योड़ा मीत मिळावे , बाबो मनरी आस पुरावे ।
भगतां री लाज बचावे , जो ध्यावे परचो पावे ।
हरजी भाटी गुण गाय रयो , गोपाळो शरणे आय गयो ।
बाबो निकळंक नेजा धारी , ज्यांरी कीरत जग में भारी ।
शरणे आयोडाँ ,भगतां रो उद्धार कियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागारो सिणगार कियो ।
{प्रकाश माली जी द्वारा गया हुआ यूट्यूब वीडियो यहां क्लिक करे }
2.पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
घर अजमल अवतार लियो
लाछां सुगणा करे थारी आरती।
हरजी भाटी चंवर ढोले।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
गंगा जमुना बहे सरस्वती।
रामदेव बाबो स्नान करे।
लाछां सुगणा करे थारी आरती।
हरजी भाटी चंवर ढोले।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
घिरत मिठाई बाबा चढे थारे चूरमो
धूपारी महकार पङे
लाछां सुगणा करे थारी आरती।
हरजी भाटी चंवर ढोले।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
ढोल नगाङा बाबा नोबत बाजे
झालर री झणकार पङे
लाछां सुगणा करे थारी आरती।
हरजी भाटी चंवर ढोले।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
दूर-दूर सूं आवे थारे जातरो
दरगा आगे बाबा नीवण करे।
लाछां सुगणा करे थारी आरती।
हरजी भाटी चंवर ढोले।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
हरी सरणे भाटी हरजी बोले।
नवों रे खण्डों मे निसान घुरे।
लाछां सुगणा करे थारी आरती।
हरजी भाटी चंवर ढोले।
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।
3.खम्मा खम्मा
Aarti Shree Ramdev Ji Ki hindi lyrics “खम्मा खम्मा ” में बाबा रामदेवजी के द्वारा दिए गए पर्चो का उल्लेख किया गया है की बाबा रामदेवजी ने कैसे अपनी अलौकिक शक्तियों से लोगो को सत्य की राह पर अग्रसर किया इस पुरे आरती / भजन में बाबा रामदेवजी को रुणिचे रा धनिया से सम्बोधित किया है।
खम्मा खम्मा हो धनिया रुणिचेरिया धनिया
खम्मा खम्मा हो धनिया रुणिचेरिया धनिया
थाने तो धावे आखो मारवाड हो आखो गुजरात हो
अजमाल जी कवरा
रामा काहु के रामदेव हिल्ला कहु के
जाने मीलगा रामदेव पल करी अनिहार
आंदलिया आँख बाबो पंगलिया पाउ जी
कोडियारा कोड मिटाया जी, कोडियारा कोड मिटाया जी
अजमाल जी कवरा
रामदेव जी रे परचारो कोई आर नही पार
चमत्कार ने नमस्कार आई महिमा अपरंपार
पहेलो पहेलो पर्चो माता नेडा जी देनो जी ,पहेलो पहेलो पर्चो माता नेडा जी देनो जी
उफनता दूध बचायो जी ,उफनता दूध बचायो जी अजमाल जी कवरा
कॉहीवंद वाना पीर थारी लेला हैं साकार
धोरा धरती राज करो थे रामा राजकुमार
दूजो दूजो पर्चो जी भेरू राक्षस ने दीनो जी
ओ धरती रो पाप मिटाया जी,ओ धरती रो पाप मिटाया जी
अजमाल जी कवरा
लिलो घोड़ो नवल को मोता जड़ी लगाम
जीपे संवार रामदेवजी ने कोटि कोटि प्रणाम
तिजो तिजो पर्चो जी रूपादर्जी ने दीनो जी ,तिजो तिजो पर्चो जी रूपादर्जी ने दीनो जी
कपड़े को घोड़लियो उड़ायो जी कपड़े को घोड़लियो उड़ायो जी अजमाल जी कवरा
पर्चेपार पर रामदेव कार्टर
सत सत निमन करा म्हारा बाबा ने सुनिया बर्मबर
चौथो चौथो पर्चो जी लकी बिंजार ने दीनो जी,चौथो चौथो पर्चो जी लकी बिंजार ने दीनो जी
मिस्री को लूण बनायो जी,मिस्री को लूण बनायो जी
अजमाल जी कवरा
थारा पर्चा गीने नही जावे जु समन्दर की लेहरा
भक्ता खातिर खड़ा हो बाबा दे आड़ू माही पहेरा
पाँचो पर्चो जी बाना गोर्धन ने दीनो जी, पाँचो पर्चो जी बाना गोर्धन ने दीनो जी
डूबती री जहाज़ ने तिराजी ,डूबती री जहाज़ ने तिराजी
अजमाल जी कवरा
{खम्मा खम्मा हो म्हारा रुणीछे रा | Prakash Mali बाबा रामदेवजी भजन}
4.जय अजमल लाला
बाबा रामदेवजी की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक “जय अजमल लाला” यह आरती आपको बाबा रामदेव जी समाधि स्थल रामदेवरा में भी मिल जाए गई ज्यादातर रामसापीर के मंदिरो इसी आरती को गया जाता है।Aarti Shree Ramdev Ji Ki hindi lyrics
जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।
भक्त काज कलयुग में लीनो अवतारा, जय अजमल लाला ।
अश्वन की अवसारी शोभीत , केशरीया जामा,जय अजमल लाला ।
शीस तुर्रा हद शोभीत हाथ लीया भाला ,जय अजमल लाला ।
डुब्त जहाज तीराई भैरव दैतव को मारा ,जय अजमल लाला ।
कृष्णकला भयभजन राम रूणेचा वाला, जय अजमल लाला ।
अंधन को प्रभु नेत्र देत है, सुख संपती माया ,जय अजमल लाला ।
कानन कुंडल झील मील गल पुष्पनमाल ,जय अजमल लाला ।
कोढी जय करूणा कर आवे, होंय दुखीत काया, जय अजमल लाला ।
शरणागत प्रभु तोरी भक्तन सुन दाया ,जय अजमल लाला ।
आरती रामदेव जी की नर नारी गावे ,जय अजमल लाला ।
कटे पाप जन्म-जन्म के मोक्षा पद पावे ,जय अजमल लाला ।
जय अजमल लाला प्रभु ,जय अजमल लाला ।
भक्त काज कलयुग में लीनो अवतारा , जय अजमल लाला ।
{ओम जय अजमल लाला | रामदेवजी आरती |}
अगले पोस्ट में बाबा रामदेवजी से संबधित सांग और भजन पे विस्तारित जानेंगे Aarti Shree Ramdev Ji Ki hindi lyrics
1.बाबा रामदेवजी के स्टेटस देखने तथा डॉउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे।