Baba Ramdevji Video Status
डालीबाई रामदेव जी भक्त (धर्म बहन)
- डालीबाई बाबा रामदेव जी की अनन्य भक्त थी रामदेव जी ने इसे अपनी धर्म बहन बनाया था ! डाली बाई ने रामदेव जी से एक दिन पूर्व उनके पास ही जीवित समाधि ले ली थी वहीं डाली बाई का मंदिर है !
- मक्का से आये पाँच पीरों को रामदेवजी ने ‘पंच पीपली’ स्थान पर पर्चा दिया था ! इन पंच पीरों ने बाबा रामदेव जी की शक्तियों एवं चमत्कारों से हड्बू अभिभूत हो उनसे कहा था कि, ‘महे तो सिर्फ पीर हाँ और थे पीरों का पीर बाबा रामदेव जी !
- जिस विशिष्ट योगदान के लिए रामदेवजी की पूजा होती है वह है ! समाज की सभी जातियों और धर्मों के अनुयायियों के साथ समान व्यवहार !
- रामदेव जी ने छुआछूत का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर सबको अपनाया !
- उनके अनुसार संसार में ऊँच-नीच जैसी कोई चीज नहीं है। उन्होंने हरिजनों को गले के हार के हीरे-मोती व गूंगे बतलाया !
- बाबा रामदेव जी की चूरमा मिठाई, दूध, नारियल और धूप आदि से पूजा होती है !