premmandir quotes in hindi
premmandir quotes-
तुमने देखा है वह मंदिर, राधा कृष्ण का प्रेम प्रतीक, युगल समूह की है जो मंजिल ,वृंदावन हो रहा सुगंधित ,
पावन प्रेम को अर्पित है, विश्व में महिमामंडित हैं, ब्रज के संत की देवी कल्पना, लगता है इतना सुंदर है,
जाना कभी तो ब्रज मंडल में, घूम के आना सुंदर परिसर, नाम है उसका प्रेम मंदिर।।
premmandir history- premmandir quotes
भारत एक लोकतांत्रिक देश होने के साथ ही धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यहां पर सभी वर्षो से लोग वास करते हैं जिसमें से हिंदु धर्म प्रमुख है। जो अपने आराध्य को अलग-अलग रूपों में अलग-अलग मंदिरों में पूजते हैं। भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो लोकप्रिय है जिनमें से राधा कृष्ण जी को समर्पित प्रेम मंदिर एक है।
यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण और राधा जी को समर्पित एक हिंदू मंदिर है जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण जगतगुरु कृपालु महाराज द्वारा करवाया गया है। इस मंदिर के निर्माण में लगभग 100 करोड़ की संपत्ति तथा 11 वर्ष का समय लगा।
प्रेम मंदिर को बनाने के लिए इटालियन करारा संगमरमर का प्रयोग किया गया है। इस मंदिर को राजस्थान और उत्तर प्रदेश की शिल्पकार द्वारा तैयार किया गया है। यह मंदिर भारतीय शिल्प कला के पुनर्जागरण का एक नमूना है।
प्रेम मंदिर के खुलने का समय सुबह 5:30 बजे और रात को 8:30 बजे बंद हो जाता है। 6:30 बजे से प्रेम मंदिर में भोग लगाते हैं। शाम 12:00 बजे से लेकर 4:30 तक बंद रहता है। प्रेम मंदिर वास्तुकला के माध्यम से दिव्य प्रेम को साकार करता है।
इस मंदिर के निर्माण में 54 एकड़ जमीन का उपयोग किया गया। इस मंदिर की ऊंचाई 124 फीट और लंबाई 122 तथा चौड़ाई 114 फीट है। यह मंदिर भगवान श्री हरि माता लक्ष्मी के अवतार राधा कृष्ण के दिव्य प्रेम का प्रतीक है। इस मंदिर में कृष्ण लीला तथा राधा कृष्ण लीला की अनेक जातियां बनाई गई हैं।
इस मंदिर के चारों और प्रवेश द्वार है। इस मंदिर में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता ,यह मंदिर सभी जातियों के लिए खुला रहता है। प्रेम मंदिर में 94 स्तंभ बनाए गए हैं जिन पर राधा कृष्ण की लीलाओं की झांकियां दिखाई गई हैं। प्रेम मंदिर अत्यंत आध्यात्मिक तथा मन को शांति प्रदान करने वाला मंदिर है।
premmandir quotes-
कर्म तेरे अच्छे हैं हो तो किस्मत भी तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
यह दौड़ता हुआ शहर है जनाब
चलना हो तो आओ वृंदावन कभी।
एक तरफ कृष्ण , दूसरी तरफ राधिका
गोरी जैसे एक दूसरे से मिल गए हो वह चांद चकोरी ।।
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूं कि सजा मिले हर्जाने में
मेरा जीवन बीते बृंदावन में और मौत मिले बरसाने में ।।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारु अब तो आओ मेरे कृष्णा।।
बैकुंठ में मिले ना मिले जो वो सुख गाना तेरे वृंदावन में है
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम से हैं।।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का कोई मैं हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख़्वाब नहीं रखती।
more premmandir quotes
- गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार। - यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में कृष्ण-राधा का नाम नही होता। - पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी, राधा-कृष्णा की प्रीत। - कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी - हमें कोई शौक नहीं दुबई,अमेरिका घूमने का
हम तो बस वृंदावन धाम के दीवाने हैं। - प्रेम जगत का सार है
राधा कृष्ण प्रेम प्रतीक।। - जीते हैं हम अपनी शान से
राधे कृष्ण के नाम से।। - एक आपका ही साथ चाहिए राधा कृष्णा
बाकी तो हम दुनिया की कायनात से नहीं डरते ।। - मन तो करता है वृंदावन बस जाऊं
और वापस कभी ना अपने घर आऊ।। - लगन तुमसे लगा बैठे
जो होगा देखा जाएगा।। - मित्रता निभाना कृष्ण से सीखे
और प्रेम निभाना राधिका से।। - मुझे चरणों से लगा ले
मेरे श्याम मुरली वाले।। - श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।। - वृंदावन की धूल बना दो लाडली श्री राधे
बस इतनी सी है आरजू लाडली श्री राधे।। - मेरे बांके बिहारी लाल
तुम ना करियो सिंगार
नजर लग जाएगी।। - गजब के चोर हो कान्हा
चोरी भी करते हो और
दिल भी चुरा लेते हो ।। - प्यार में कितनी ही बाधा देखी
फिर भी कृष्ण संग राधा देखें।। - गोकुल में है जिसका निवास
गोपियों संग करें महारास
देवकी, जसोदा है जिसकी मैया
वही तो है हमारे कृष्ण कन्हैया।। - कृष्ण जिनका नाम है ,
गोकुल जिन का निवास है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा
बारंबार प्रणाम है।। - जो है माखन चोर ,जो है मुरली वाला
वही तो है श्री कृष्ण दुख हरने वाला।। - उत्तर प्रदेश हमारी शान है
अयोध्या में जन्मे श्री राम भगवान है,
काशी में बसे काशी विश्वनाथ हैं,
संगम प्रयागराज की शान है,
तो यही बसा चित्रकूट धाम है,
गोकुल मथुरा बरसाने में गुंजाता
आज भी कान्हा का नाम है।। - प्रेम वह नहीं इजहार किया जाए
प्रेम तो वह है जो महसूस किया जाए
प्रेम तो उन्हें जो पाया जाए
प्रेम तो वह है जो जिया जाए।।