Ranuja_sarkar_– Baba ramdevji darshan
ranuja_sarkar_बाबा रामदेवजी जिनका प्रसिद्ध मंदिर रामदेवरा में स्थित है जिसे बाबा रामदेव समाधी स्थल के नाम से जाना जाता है।
रामदेवरा जिसे रणुजा के नाम से भी जाना जाता है।इस आर्टिकल में Ranuja_sarkar_- Baba ramdevji darshan के बारे में चर्चा करेंगे
रामापीर की नगरी के ही एक व्यक्ति के द्वारा बाबा रामदेवजी का इंस्टाग्राम रणुजा सरकार पेज चलाया जा रहा है ।
पेज नाम – @ranuja_sarkar_
एडमिन – bhomraj ji jaipal
फोल्लोवेर- 54k

रणुजा सरकार पेज द्वारा भक्तो को बाबा रामदेवजी के डेली दर्शन करवाए जाते है तथा भक्तो तक रामदेवरा बाबा रामदेवजी समाधी
स्थल की जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जाता है। और भक्तो के सारे प्रश्नो का जवाब दिया जाता है। भोमराज जयपाल जी का उदेश्य भक्तो की सेवा करना तथा उन्हें सही जानकारी तथा दर्शन करवाने के उद्येश्य से ही इस पेज का निर्माण किया गया है।
इस वेबसाइट पे बाबा रामदेवजी से संबधित ब्लॉग पोस्ट निर्माण करने में उनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
आने वाले भादवा मेला २०२२ में भी भक्तो की पूर्णतः ramdevra live darshan today सहयता करने का प्रयास करेंगे।
जय बाबा री
ramapir photo wallpaper quotes in hindi
Ranuja_sarkar_

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो ,
वरना जिंदगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने मे.
जय बाबा री
आप वो काम करे
जिसमे आपको मजा आता है
वरना आप सारी जिंदगी
किसी और की जिंदगी जीते रहेंगे
जय बाबा री
हे मेरे बाबा..
आंखों के सामने हृदय में बस्ते हो आप यही सौभाग्य है की आप हर भक्त की लाज रखते हो बाबा.. !!
• हे मेरे बाबा.. आंखों के सामने हृदय में बस्ते हो, आप यही सौभाग्य है, की आप हर भक्त की लाज रखते हो बाबा.. !!
• ख्वाहिश ए जिंदगी इतनी सी रहें “BaBa” हम आपके दर पर रहें और आपका हाथ हमारे सर पर रहें !!
• जब वक्त करवट लेता है, तब बाजी ही नही… पूरी जिंदगी ही पलट जाती है !
” जय बाबारी ”
अगर आप अकेले हो तो अपने विचारों पर काबू रखो और यदि सबके साथ हो तो अपनी जुबान पर काबू रखो ।
“जय बाबारी ”
• अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो, बुरी आदतें आपका समय बदल देती है।
ज्यादा ख्वाइशे नही है आपसे बाबा बस जिंदगी का अगला कदम पिछले से बेहतर हो..!!
” जय बाबारी “

• बिना शिक्षा ग्रहण किये आप सफलता नहीं पा सकते क्योंकि सफलता का रास्ता शिक्षा से होकर के ही गुज़रता है
” जय बाबारी ‘ ॥
इसी प्रकार के बाबा रामदेवजी की पोस्ट प्राप्त करने के लिए visit करते रहिये statuswala.co.in को तथा इंस्टाग्राम पे – @ranuja_sarkar भादवा मेला 2022 से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे आपके सारे प्रश्नो के जवाब दिए जायेंगे |
भादवा मेला २०२२ से संबधित जानकारी Ranuja_sarkar_
रणुजा रामदेवरा मंदिर में वर्तमान में गत २ वर्षो से बाबा रामदेवजी का मेला नहीं भरा हे परन्तु बाबा के भक्तो के लम्बे वक्त के इंतज़ार के बाद बाबा रामदेवजी का भादवा मेला २०२२ में लगने वाला हे इस बार ये अनुमान लगाया जा रहा है की 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने रामदेवरा आएंगे उसकी सम्पूर्ण व्यवस्था ग्रामपंचायत द्वारा की जा रही है
अभी वर्तमान में रामदेवरा के सरपंच बाबा रामदेवजी के वंशज समंदर सिंह जी है।
जो भी यात्री रामदेवरा आने वाले है उनका हार्दिक स्वागत
आपकी यात्रा मंगलमय हो।
जय बाबा री
from team – statuswala.co.in